देहरादून। चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों द्वारा परिवार के जागने पर फायरिंग किये जाने व तमंचे की बट से हमला किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी दो बदमाश फरार है जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज है। जानकारी के अनुसार बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा पुत्री अनिल शर्मा निवासी ग्राम डूंगा द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि 16 अप्रैल की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसा गया और उनके पिता के जाग जाने पर अस्लाह से फायर करते हुए उनके पिता के सर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। बताया कि परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश वहंा से भाग निकले। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि घटनास्थल पर चार बदमाश एक ही बाइक से पहुंचे थे। जिनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम रुकसान उर्फ सैफ अली उर्फ टांका तथा रहीम पुत्र जहीद बताया। घटना के मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली ने बताया कि उसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। वह चारों ग्राम कुंजा, विकासनगर के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रुकसान उर्फ सैफ अली के खिलाफ गैंगस्टर व नकबजनी के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। जबकि फरार चल रहा मुसर्रत थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला नकब व एक लोहे की बारी को बरामद कर लिया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।
Related Posts
आपदा से राहत एवं बचाव के लिए प्रशिक्षण
- admin
- May 14, 2024
- 0
बागेश्वर । जिले के कपकोट में आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयाम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने कहा […]
दून में शुरू हुआ ‘‘स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024’’
- admin
- October 25, 2024
- 0
देहरादून। स्पर्श हिमालय फाउंडेशन के तत्वावधान में थानो, देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्य, संस्कृति एवं कला महोत्सव ‘‘स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024’’ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट […]
ट्रक की चपेट में आकर बाइकर्स की मौत
- admin
- August 23, 2024
- 0
ऋषिकेश। हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर फ्लाईओवर पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गया। जिसके […]