पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ संपन्न

देहरादून। उत्तराखण्ड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान  शांतिपूर्वक रूप से  संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 53 दशमलव पांच-छह प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक 59 दशमलव तीन-छह प्रतिशत मतदान नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर दर्ज किया गया है। राज्य में सुबह के समय मतदाताओं में वोटिंग के लिए उत्साह नज़र आया और सुबह ग्यारह बजे तक 24 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि दोपहर के समय में तेज गर्मी के कारण मतदान में थोड़ा कमी आई। शाम के वक्त एक बार फिर मत डालने के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गौरतलब है कि प्रदेश में 83 लाख 37 हजार 914 पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें से करीब 60 प्रतिशत लोगों ने चुनावी प्रत्याशियों का भाग्य आज ई.वी.एम में कैद किया। इस चुनाव में 55 चुनावी प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे हैं। सर्वाधिक 14 प्रत्याशी हरिद्वार सीट से और सबसे कम अल्मोड़ा से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से 13, टिहरी गढ़वाल से 11 और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से 10 उम्मीदवार चुनाव लड रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *