देहरादून। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूद्रप्रयाग जिले की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें 19 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता न छूटे, इसके लिए सभी संभव प्रयास किये जाएं। उधर टिहरी जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने विधानसभा क्षेत्र टिहरी के पूज्याड़ी, ठांगधार, जड़ीपाणी, चैपड़ियाल गांव सहित विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को चुनावी में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।