रुद्रप्रयाग। पंचकेदार में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 20 मई और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ 10 मई को शुभ मुहुर्त पर खोले जाएंगे। दोनों मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही बीकेटीसी व हक-हकूकधारी यात्रा तैयारी में जुट गए हैं। बैशाखी के पावन पर्व पर पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह 6 बजे से विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने आराध्य द्वितीय केदार का श्रृंगार कर अभिषेक किया और भोग लगाया। सुबह 8.30 बजे मंदिर परिसर में देवभूमि सहित भारतवर्ष की सुख-समृद्धि के लिए यज्ञ-हवन किया गया। सुबह 9.15 बजे ब्राह्मणखोली के हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में वेदपाठी आचार्य विश्वमोहन जमलोकी व स्वयंबर प्रसाद सेमवाल ने पंचांग गणना से पंच केदार में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय कर घोषित की गई। पंचांग गणना के अनुसार, द्वितीय केदार के कपाट 20 मई को पूर्वान्ह 11.15 बजे कर्क लग्न पर खोले जाएंगे। बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से 18मई को अपने मूल मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। उधर, मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी सहित हक-हकूकधारी व मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय कर घोषित की गई। पंचांग गणना के हिसाब से तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 10 मई को कर्क लग्न में दोपहर 12 बजे क्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। बाबा तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर से अपने मूल मंदिर के लिए 7 मई को प्रस्थान करेगी। इस मौके पर बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, कार्यधिकारी आरसी तिवारी, देवानंद गैरोला, थाना प्रभारी मुकेश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण व युद्धवीर पुष्पवाण, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, पुजारी बागेश लिंग, पुजारी टी. गंगाधर लिंग, कुलदीप धरम्वाण, बलवीर सिंह नेगी प्रकाश मैठाणी, विनोद मैठाणी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
Related Posts
मुख्यमंत्री को लाभांश का चेक सौंपा
- admin
- October 20, 2024
- 0
देहरादून। पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड शासन को लाभांश के रूप में 11 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री […]
शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा
- admin
- July 14, 2024
- 0
देहरादून। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन आज […]
नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक
- admin
- March 6, 2025
- 0
गोपेश्वर। प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने […]