देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत एवं दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ज़ी द्वारा पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून से लोक सभा चुनाव 2024 हेतु संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्रांद द्वारा तीन लोकसभा सीटों से प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। दो लोकसभा सीटों पर समर्थन दिया हैं। गढ़वाल लोकसभा से आशुतोष नेगी, नैनीताल लोकसभा से शिब सिंह रावत, हरिद्वार लोकसभा से मोहन असवाल दल के अधिकृत प्रत्याशी हैं। अल्मोड़ा सीट पर परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को दल नें समर्थन दिया तथा टिहरी लोकसभा से बॉबी पंवार को पूर्ण समर्थन दिया हैं। दल राज्य के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा। इस अवसर पर श्री काशी सिंह ऐरी नें कहा कि परिषम्पत्तियों का बटवारा, गंगा जमुना बोर्ड को भंग करना। राज्य में स्थापित परियोजनाओं पर पूर्ण अधिकार व मूल निवास, भू कानून लागू करना, गढ़वाली कुमाउनी, जौनसारी भाषा को 8वीं सूची में शामिल करना, पुरानी पेंशन व वन रेंक वन पेंसन लागू करना। आदि मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में हैं। इस अवसर पर उक्रांद उत्तरकाशी जनपद के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह नाथ द्वारा उत्तरकाशी जनपद से जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों को दल के अध्यक्ष एवं संरक्षक द्वारा माला पहनाकरदल में शामिल स्व किया। जिसमें श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, महाबीर बिष्ट पूर्व प्रधानाचार्य, स्वर्ण सिंह गुसाईं, राजबीर सिंह नेगिब, आनंद सिंह, अमित नाथ क्षेत्र पंचायत, विजय बिष्ट, राजेंद्र नाथ, धर्मेन्द्र राणा सहित दर्जनों दल में शामिल हुए। प्रेस वार्ता में सुरेन्द्र कुकरेती, मनोरथ प्रसाद ध्यानी,बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई,कर्नल रिटायर सुनील कोटनाला,चंद्र मोहन गढ़िया, महिपाल पुंडीर, प्रताप कुंवर, बीरेंद्र नेगी, बृजमोहन सजवाण, बिजेंद्र रावत, राम पाल, दीपक रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, लुसन तोड़रिया, दीपक मधवाल, आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ के कपाट
- admin
- February 15, 2024
- 0
गोपेश्वर। चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थली गोपीनाथ मंदिर में मुख्य पुजारी और हक हकूकधारियों ने कपाट खोलने की तिथि विधि विधान के […]
नामांकन कल से
- admin
- March 19, 2024
- 0
देहरादून । संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर सभागार में चुनाव सम्बन्धी प्रेस ब्रीफिंग की। इस अवसर पर उन्होंने […]
Hello world!
- admin
- February 5, 2024
- 1
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!