बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कौसानी में पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति से दो लाख रुपये बरामद किए हैं। वह धनराशि की जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शराब तथा नकदी को लेकर अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को कौसानी पुलिस चेकिंग पर थी। बैरियर पर चेकिंग के दौरान रतमटिया निवासी हरीश सिंह अधिकारी पुत्र बाला सिंह अधिकारी चेक किया। उनसे दो लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि आरोपित से काफी पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह पैसा लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा है। लेकिन पैसा कहा से आया इसका सही जवाब नहीं दे सका। धनराशि को जब्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी को भेजा गया है। सही जानकारी देने के बाद वहीं से पैसा रिलीज हो सकेगा।