मतदाताओं को किया जागरूक

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के एसएमजेएन स्नाकोत्तर कॉलेज में आज मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने की। उन्होंने केवल लोकतंत्र ही ऐसी शासन व्यवस्था है, जिसमें वोट का समान अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को मिला हुआ है। यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस समान वोट के अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें और भारत को एक सहभागी एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर नव मतदाता छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *