नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 और सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 21 राज्य में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेश में 89 सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 7 मई को कुल 12 राज्यों में 94 सीटों पर चुनाव होंगे। चौथे चरण में 13 मई को कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों 96 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि पांचवें चरण में 20 मई को कुल 49 सीटों पर, छठे चरण 26 मई को कुल 57 सीटों पर और सातवें चरण में 1 जून को कुल सीट 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। आगामी चुनावों में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 1.5 करोड़ पोलिंग कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ इसके लिए लगाए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक के मतदाता और 40 फीसदी विकलांगता वाले मतदाता अगर मतदान केंद्र पर नहीं आना चाहें तो अपने घर से वोट दे सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले 11 चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए. इस पूरी रकम में 835 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
Related Posts
गुलदार की दो खाल बरामद
- admin
- February 17, 2024
- 0
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने कल देर रात गुलदार के दो खाल के साथ वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में […]
मतदाताओं को किया जागरूक
- admin
- April 1, 2024
- 0
हरिद्वार। हरिद्वार जिले के एसएमजेएन स्नाकोत्तर कॉलेज में आज मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में […]
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
- admin
- March 2, 2024
- 0
देहरादून । भाजपा ने आगामी लोस चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में देशभर के 195 लोस सीट पर उम्मीदवारों […]