देहरादून। देहरादून में चेकिंग के दौरान फरार हुए बदमाश ने पीछा कर रही पुलिस और फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार गत देर शाम देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में भोगपुर थानो रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल चेकिंग के पास पहुंची। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया लेकिन वह पुलिस को देखते ही अपनी बाइक मोड़कर भोगपुर थानों वाली रोड की ओर फरार हो गया। मामला संदिग्ध लगने पर रानीपोखरी पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को वाहन चेकिंग करने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल रानीपोखरी पुलिस व एसओजी देहात पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश में भोगपुर रोड पर सर्च अभियान चलाया। भोगपुर थानो रोड जंगल में पुलिस को पीछे आता देख मोटरसाइकिल सवार ने मोटर साइकिल से उतरकर सड़क किनारे पेड़ की आड़ ले ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह फायरिंग करता रहा। इसके बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। घटनास्थल से पुलिस ने ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा व बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश के जवाबी कार्रवाई में घायल होने पर पुलिस ने उसे तत्काल जॉली ग्रांट अस्पताल भर्ती कराया गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मुस्तकीम(24) पुत्र हनीफ, निवासी चांदखेड़ी, थाना दिलारी, तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उप्र बताया। पुलिस के अनुसार बदमाश पर 10 हजार का इनाम था। उस पर देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने का अभियोग चल रहा था ।
Related Posts
अधिक मतदान कराने को लेकर हुई बैठक
- admin
- March 15, 2024
- 0
देहरादून । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश में अधिक से अधिक मतदान कराए जाने एवं प्रचार प्रसार को […]
बर्खास्त कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस
- admin
- February 17, 2024
- 0
देहरादून। राज्य संपति विभाग ने विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को 7 मार्च तक सरकारी आवास खाली करने का अंतिम नोटिस दे दिया है। तय समय […]
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
- admin
- March 11, 2024
- 0
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में लोकसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं पंजीकृत […]